• Tue. Apr 23rd, 2024

फेक कोविन ऐप चुरा रहा यूजर का डाटा

डिजिटल के इस दौर में सभी को डिजिटली रहने की काफी आदत पड़ती जा रही है ।लेकिन डिजीटल रहने के अगर फायदे है तोह इसके भरपूर नुक्सान भी जिसके चलते अब कोविन फेक एप का मामला सामने आया है। आज के दौर में अगर सभी डीजिटल हुए है तो इसपर ऑनलाइन स्कैम भी काफी बढ़ गए है। पैसे कमाने की होड़ में स्कैमर्स सभी से पैसे चुराने की ताक में लगे रहते है। जो कि काफी चिंताजनक का विष्य है। लेकिन स्कैमर्स ने इस बार काफाी शर्मनाक काम को अंजाम दिया है जिधर वैक्सिन के स्ल़ॉट को बुक कराने पर भी स्कैम चालू है। BGR की रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि cowinhelp ऐप के ज़रिए आप 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को कोविड 19 की वैक्सीन बुक करया जा सकता है ये फेक मैसेज +919126874440 नंबर से यूजर्स को सेंड किया जा रहे है।

ज़रूरी बातों का ध्यान
यूज़र्स को सबसे पहसे इस बात का ध्यान रखने की स्ख़त ज़रूरत है कि सरकार द्वारा किसी भी मोबाईल से मेसेज या फिर कॉल नहीं किया जाता ओर एसे मैसेज सरकार द्वारा ही दिए जाते है एसे मैसेज पर पहले ही संदेह जाता है आपको इस फेक मैसेज में कई गलतिया भी देखने को मिलेगी जिसपर आपको गौर करने की जरूरत है फेक मैसेज में एसा लिखा गया है कि वैक्सीन के लिए अभी रजिस्टर करें साथ ही 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग cowihelp ऐप की मदद से वैक्सीन बुक करें नीचे दिए गए लिंक से डाउलोड करें मैसेज को अगर आप ध्यान से देखें उसमे वैक्सीन गल्त तरीके से लिखा गया है इस ऐप में ऐप के ही बारे में जानकारी दी जा रही है। जब की अब तक ऑफीशियली तरीके से अब तक बना नहीं ऐप कहीं भी उपलब्ध नहीं है ना ही प्ले स्टोर पर या फिर ऐप स्टोर पर इस बात की पुष्टी सरकार भी कर चुकी है कि cowihelp पोर्टल से या फिर वेबसाईट से वैक्सीनेशन ही स्लॉट बुक किया जा सकता है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।