• Thu. Sep 19th, 2024

भारत मे 4 लाख पहुँचा कोरोना का मामला, कब रुकेगा ये मौत का मंजर

May 1, 2021 Reporters24x7

पिछले 24 घंटो मे भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन चुका है जहां एक दिन में कोरोना के 4 लाख से अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। यह अपने आप में डराने वाला रिकॉर्ड है। देश में शुक्रवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4 लाख 02 हजार 110 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 91 लाख 57 हजार 094 हो गई। साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32 लाख पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को एक दिन में 3522 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इस तरह से कोरोना संक्रमण के कारण अब तक दम तोड़ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,11,836 हो गई। विशेषज्ञों का केहना है की कोरोना कुछ दिनो मे और भी भयंकर रूप लेने वाला हैं।

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।