भारतीय मीडिया के जाने माने चेहरे रोहित सरदाना के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है । इस सदमे से उबर पाना अभी मुश्किल ही नजर आ रहा है । इसी बीच मीडिया जगत के लिए एक और बुरी खबर आ गई । दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया अब हमारे बीच नहीं रही। कोरोना का कहर देश में इस कदर हावी हो गया है कि कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता । हर रोज आम आदमी और बड़े चेहरे इस corona काल के गाल में समा रहें हैं । इसके एक नाम दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया का नाम भी शामिल हो गया है। कोरोना के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें की कनुप्रिया एंकर ही नहीं बल्कि एक एक्टर भी थी । कनु प्रिया ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें सभी की दुआओँ की जरूरत है।
-मेघना सचदेवा, दिल्ली स्टेट हेड।