• Thu. Sep 19th, 2024

दिल्ली: नकली रेमेडेसीवीर बेचते दो गिरफ्तार, गिरोह सक्रिय

देश भर में corona से हाहाकार मचा हुआ है , हालात हर दिन और भयावह होते जा रहें हैं । देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण की तेज रफ्तार चिंता का विषय बन चुकी है । दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बाद भी मरीजों की जान जाने का सिलसिला जारी है। हैरानी की बात ये है की महामारी के इस दौर में भी राजधानी में दवाइयों की कालाबाजारी जोरों पर है । देश की राजधानी दिल्ली में नकली रेमडेसिविर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को 35,000 रुपये प्रति शीशी रेमडेसिविर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 17 इंजेक्शन जब्त किए हैं। आगे की जांच जारी है। बता दे की पकड़े गए आरोपियों में सफदरजंग अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं । वहीं दिल्ली में दवाइयों को कालाबाजारी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं । फिल्हाल पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

मेघना सचदेवा, स्टेट हेड दिल्ली।