• Sat. Apr 20th, 2024

TCS के एमडी ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Mar 16, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: सीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। इस बात की जानकारी IT सर्विसेस कंपनी TCS ने साझा किया है। कंपनी ने स्टेटमेंट में कहा है कि राजेश गोपीनाथन की जगह के. कृतिवासन को TCS का नया CEO नियुक्त हो चुके हैं। जो आज से ही कंपनी के इस पद की कमान संभालने को तैयार हैं।

गोपीनाथन ने TCS में 22 साल किया कार्य

कृतिवासन वर्तमान में कंपनी के प्रेसिडेंट और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और इंश्योरेंस (BFSI) बिजनेस ग्रुप के ग्लोबल हेड का पद भी संभाल रहे थे। वे कंपनी में 34 सालों से कार्य कर रहे हैं। वहीं गोपीनाथन ने 22 साल सेवा देने के बाद कंपनी को अलविदा कहा है। उन्होंने 6 साल तक कंपनी के MD और CEO वाला पद भी संभाल चुके हैं।

सितंबर 2023 तक कंपनी के साथ जुड़ने का है प्लान

टीसीएस ने स्टेटमेंट में बताया है कि ‘गोपीनाथन अपने सक्सेसर को सपोर्ट और ट्रांजिशन देने को लेकर सितंबर 2023 तक कंपनी के साथ बने रहने को पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। 16 मार्च से डेजिग्नेट CEO के. कृतिवासन ट्रांजिशन फेज से गुजरने जा रहे हैं और उन्हें अगले फाइनेंशियल ईयर में CEO के रूप में नियुक्त जल्द ही किया जाना है।

अंज़र हाशमी- उत्तर प्रदेश