• Sun. May 12th, 2024

टाटा आईपीओ को दिखाई गई हरी झंडी

Jun 27, 2023 ABUZAR ,

शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ने टाटा टेक्नोलॉजीज को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. सेबी के अप्रूवल के साथ ही दो दशक के बाद पहली बार टाटा समूह की किसी कंपनी के लिए आईपीओ लाने का रास्ता तैयार हो गया है. टाटा टेक्नोलॉजीज ने मार्च 2023 में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था.

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में सभी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जाएगा. यानि मौजूदा निवेशक 9.57 करोड़ शेयर्स आईपीओ में बेचेंगे जो कि 23.60 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ लॉन्च करेगी लेकिन इससे पूर्व 19 साल पहले 2004 में टाटा समूह आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का आईपीओ लेकर आई थी.