• Sat. Apr 27th, 2024

शेयर मार्केट में बढ़त के साथ हुई शुरुआत

Jun 1, 2023 ABUZAR

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) की गुरुवार को फ्लैट शुरुआत देखने को मिली है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 15.59 अंक यानी 0.02 फीसदी की तेजी करने के बाद 62,637.83 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 22.65 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी करने के साथ देखा जाए तो 18,557.05 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में चार फीसदी तक की कमी देखने को मिल रही है। इसी तरह भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3% तक की गिरावट हो चुकी है।

बीएसई सेंसेक्स पर आज शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा 0.94 फीसदी के उछाल पर कारोबार जारी हो गया था। इसी तरह टीसीएस (TCS), एचडीएफसी (HDFC), विप्रो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, इन्फोसिस के शेयर में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स पर भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार जारी थी। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक और पावरग्रिड में भी एक-एक फीसदी से ज्यादा की टूट करने के बाद ट्रेंडिग होना शुरु हो गया था।

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्ज में 51.5 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट करने के बाद से ही 18,612.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे दलाल स्ट्रीट की निगेटिव शुरुआत के संकेत मिलना शुरु हो गया था। हालांकि, प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 30 अंक तक की बढ़त देखी गई है और निफ्टी की कारोबार की शुरुआत बढ़त पर कारोबार जारी था।