• Thu. Apr 25th, 2024

बढ़त के साथ खुला स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स में 296 अंक की उछाल

May 8, 2023 ABUZAR ,

मुंबई: वैश्विक स्तर पर पॉजिटीव सेंटिमेंट के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बढ़त करने के बाद खुल गया। सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 296.41 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी करने के बाद 61,350.70 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 79.50 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 18,148.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग चल रहा था

निफ्टी पर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर में 3.50 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई है।

सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर में सबसे अधिक 3.42 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार जा रहा था। इसी तरह नेस्ले इंडिया (Nestle India), एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पावरग्रिड (Powergrid), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), विप्रो (Wipro), एक्सिस बैंक (Axis Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), मारुति (Maruti), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एसबीआई (SBI), टीसीएस (TCS), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स पर सन फार्मा, लार्सन एंड टब्रो एवं इन्फोसिस के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

SGX Nifty से मिल रहे थे ये संकेत

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 35.5 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के बाद 18,159.50 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इससे संकेत मिल रहे थे कि सोमवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव हुई है।