• Tue. Dec 3rd, 2024

शेयर बाजार में हुई गिरावट

Nov 24, 2023 ABUZAR

घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिला है। आईटी शेयरों में तेज गिरावट के चलते सप्ताह के अंतिम दिन दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को नुकसान होना शुरु हो गया था।

घरेलू बाजार के ऊपर कल से ही दबाव बनना शुरु हो गया था। गुरुवार को बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी. गुरुवार को सेंसेक्स मामूली नुकसान के साथ 66,017.81 अंक पर बंद हो गया। उसकी तुलना में आज कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ 66 हजार अंक के पास से हुई. पूरे दिन सेंसेक्स नुकसान में रहा. अंत में 47.77 अंक यानी 0.07 फीसदी गिरकर 65,970.04 अंक पर बंद हुआ.

एक दिन पहले 19,802 अंक पर रहा था. नुकसान में कारोबार की शुरुआत करने और पूरे दिन रेड जोन में रहने के बाद निफ्टी आज शुक्रवार को 7.30 अंक यानी 0.037 फीसदी लुढ़ककर 19,794.70 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर देखें तो आईटी कंपनियों के शेयरों ने सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है।. एचसीएल टेक को सबसे ज्यादा 1.55 फीसदी का नुकसान हो गया था। टीसीएस और विप्रो भी करीब डेढ़-डेढ़ फीसदी के घाटे में आना शुरु हो गया था। टेक महिंद्रा और इंफोसिस को करीब 1-1 फीसदी का नुकसान देखने को मिला है। नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स जैसे कुछ अन्य बड़े शेयर भी घाटे में आना शुरु हो गया था।

कई दिनों से बिकवाली का शिकार हो रहे बैंकिंग शेयरों ने आज बाजार को राहत दी. एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा करीब 1 फीसदी के फायदे में रहा. एचडीएफसी बैंक को 0.68 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक को 0.66 फीसदी का फायदा हुआ. एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी फायदे में रहे.