• Thu. May 2nd, 2024

Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा

Stock Market: अमेरिकी महंगाई दर का आंकड़ा जारी होने के साथ ही एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त हुई.0बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 207.21 अंक यानी 0.31 फीसदी उछाल के साथ 67,674.20 अंक के स्तर पर पहुंचकर ट्रेंड कर रहे था. इसी तरह NSE Nifty पर 62.25 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 20,132.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. आज शुरुआती कारोबार में बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) के शेयर में 15 फीसदी उछाल देखी गई. इसी तरह कॉफी डे के शेयर में आठ फीसदी तक की तेजी हुई है.

बीएसई Sensex आज टाटा स्टील के (Stock Market) शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार जारी हो गया. इसी तरह विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एसबीआई, बजाज फिनजर्व, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस में तेजी के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया. इनके अलावा नेस्ले इंडिया, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार जारी था.

NSE IX पर गिफ्ट Nifty में 36 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेज़ी पर देखा जाए तो 20,182 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत गुरुवार को पॉजिटीव हो सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 70 अंक की तेजी देखने को मिल रही थी. वहीं, निफ्टी में 20,100 अंक के ऊपर ट्रेडिंग कर रहा था.

अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े जारी होने के साथ देखा जाए तो गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. इसकी वजह ये रही कि अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े बाजार के लिए एक तरह से सरप्राइजिंग साबित हुए क्योंकि महंगाई दर में मामूली वृद्धि देखने को मिली.