शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हो गई
वैश्विक बाजारों में कमजोरी (Stock Market) के साथ ही गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में मामूली गिरावट होने के बाद ट्रेंड होना शुरु हो गया था. बीएसई सेंसेक्स की में लगातार निवेशकों को झटका लगा है। सेंसेक्स 27.38 अंक यानी 0.0 फीसदी की गिरावट के साथ 65,512.04 अंक के स्तर पर पहुंचकर ट्रेंड करना शुरु कर दिया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) पर 17.65 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट होने के बाद 19,447.35 अंक पर पहुंचकर ट्रेंड सूची में शामिल था. आज शुरुआती कारोबार में आईआरएफसी का शेयर (IRFC) चार फीसदी तक लुढ़क के बाद कारोबार कर रहा है।
GIFT Nifty से मिले शानदार संकेत
NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 23 अंक कम होकर 19,389 अंक के स्तर पर पहुंचकर शुरुआती गिरावट हुई है. जिसकी मदद से अनुसमान है कि घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत में निगेटिव हो सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान सेंसेक्ट में 35 अंक की गिरावट हुई थी.
सेंसेक्स के इन शेयरों में हुआ नुकसान
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पर आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में लाल निशान के ट्रेडिंग होना शुरु हो गया था.
इन शेयरों में हुई बढ़त
सेंसेक्स (Stock Market) पर एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा बढ़त पर पहुंचकर ट्रेंड हो रहा था. वहीं टाइटन, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनजर्व, एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और मारुति जैसे शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेंड हो रहा है.
कल शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार बन्द हो गया था. कारोबारी सेंसेक्स (BSE Sensex) 137.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछार कर 65,539.42 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 12.40 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त बनाकर 19,446.95 अंक पर क्लोज हो गया था.