• Fri. May 3rd, 2024

साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला, अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

Nov 10, 2023 ABUZAR ,

साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन का टारगेट दिया था। जिसको टीम ने 5 विकेट खोने के बाद हासिल किया था। रासी वान डर डसन ने ने 76 रन की नाॅट आउट पारी खेली थी। वहीं दूसरी तऱफ क्विटन डी काॅक ने 41 रन और डेविड मिलर ने 24 रन की शानदार पारी खली थी। मोहम्मद नबी और राशिद नको 2 विकेट मिले थे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी (World Cup 2023) करने के लिए उतरी थी। इस दौैरान टीम ने 244 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई। दूसरी तरफ अजमतुल्लाह ने शानदार 97 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट लिया था। दूसरी तरफ लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट हासिल किया था।

साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद ही रासी वान डर डसन द्वारा एंडिलो फेलक्वायों के साथ शानदार 65 रन की साझेदारी करने में कामयाब रहे थे। दोनों डेथ ओवर की 45 बॉल में इतनी साझेदारी बनाने में कामयाब हुए थे। 48वां ओवर डाल रहे नवीन उल हक ने लगातार तीन बाउंड्री लगाने के बाद टीम को आसानी के साथ जीत दिला दी।

बीच में कुछ ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम पर दबाव देखने को मिला था। टीम ने 40 ओवर तक खेलने के बाद 135 रन में 5 विकेट गिरा था। कप्तान टेम्बा बावुमा 23 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे। डी कॉक 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे।