• Thu. Apr 18th, 2024

शेयर बाजार की हुई बढ़त से शुरुआत

May 15, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को पॉजिटीव रही. बीएसई सेंसेक्स 161.23 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त करने के बाद 62,189.13 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 43.30 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 18,358.10 अंक पर ट्रेंड हो रहा था। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share Price) में चार फीसदी उछाल देखी गई है। वहीं, Dish TV के शेयर में पांच फीसदी टूट हो चुकी है।

BSE Sensex पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) के अलावा नेस्ले इंडिया (Nestle India), पावरग्रिड (Powergrid), इन्फोसिस (Infosys), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचसीएल टेक (HCL Tech) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में बढ़त पर कारोबार जारी था।

इन शेयरों में दिखने को मिल रही थी टूट

सेंसेक्स पर टाटा स्टील (Tata Steel), सन फार्मा (Sun Pharma), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में लाल निशान पर कारोबार हो रहा था।

SGX Nifty से मिल संकेत

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 54.5 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट करने के बाद 18,269.50 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत नेगेटिव हो चुकी है।