• Thu. May 2nd, 2024

शेयर बाजार में शुरुआत में हुई बढ़त

Jun 19, 2023 ABUZAR ,

घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) सोमवार को बढ़त के साथ खुल गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:17 बजे 149.89 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 63,534.47 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 41.05 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। आज शुरुआती कारोबार में श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के शेयरों में चार फीसदी की तेजी करने के बाद ट्रेंडिंग हो गया।

सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व के शेयर में सबसे ज्यादा 0.89 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार जारी था। इसी तरह अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.75 फीसदी, सन फार्मा में 0.72 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 0.70 फीसदी, टाइटन में 0.67 फीसदी, टाटा स्टील में 0.61 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.61 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 0.59 फीसदी, पावरग्रिड में 0.49 फीसदी, एचडीएफसी में 0.49 फीसदी और एचडीएफसी में 0.46 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार चल रहा था।

इन शेयरों में दिखा नुकसान

सेंसेक्स पर एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो गया।
SGX Nifty से मिल रहे थे सपाट शुरुआत के संकेत
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में सात अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 18,891 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इससे संकेत मिल रहे थे कि सोमवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट रह सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 80 अंक की तेजी देखने को मिल रही थी. वहीं, निफ्टी में 18,865 अंक के ऊपर कारोबार हो रहा था।

एशियाई शेयर बाजारों की सतर्क शुरुआत
एशियाई स्टॉक मार्केट (Asian Stock Market) में पिछले हफ्ते पिछले पांच महीने में सबसे तेज बढ़त देखने को मिली. हालांकि, सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों के निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में सतर्क रुख रखा. इसकी वजह ये है कि इंवेस्टर्स ब्याज दरों को लेकर चीन के फैसले और यूएस फेड रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के अगले गाइडेंस का इंतजार कर रहे हैं.