• Wed. May 1st, 2024

शरद पवार ने दिया अहम फैसला, फुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को मिली अहम जिम्मेदारी

Jun 10, 2023 ABUZAR

महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ चुकी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी संगठन में दो अहम बदलाव हो चुका है। पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया गया है।

शरद पवार ने इस घोषणा के साथ ही सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नए प्रभार भी सौंपने की जरुरत होती है। सुप्रिया को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब का प्रभार मिल गया है और प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, गोवा और राजस्थान का प्रभारी बनाया जा चुका है।

शरद पवार के इस फैसले को अजित पवार के लिए झटका भी माना गया है। हालांकि, अजित पवार की मौजूदगी में ही यह घोषणा की गई। शरद पवार ने 1999 में उनके और पीए संगमा द्वारा स्थापित पार्टी एनसीपी की 25वीं वर्षगांठ पर यह ऐलान किया है।

पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर दिया था। जिसके बाद पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध करना शुरु कर दिया था। पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित एनसीपी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को खारिज किया गया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह कर दिया था।