• Sat. Feb 8th, 2025

Ola की शानदार स्कूटर होगी लाॅन्च

Jul 29, 2023 ABUZAR

भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी -ओला ने मार्केट में शानदार स्कूटी लान्च किया गया है। फ्रेंडली स्कूटर Ola S1 Air की बुकिंग विंडो ओपन कर दी है। कंपनी ने निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही इसकी बुकिंग विंडो शुरु हो चुकी है। कंपनी ने दावा किया है कि बुकिंग विंडो ओपन करने के कुछ घंटे में ही 3 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहरी लोगों को ध्यान में रखकर तैयार हुई है। इसे इंडिया में बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए डिजाइन किया गया है। S1 Air में पुराने वेरिएंट के फीचर्स के साथ – साथ कई सारे शानदार फीचर्स दिया गया है। कंपनी इसे एक बजट फ्रेंडली स्कूटर के रूप में पेश की है। Ola S1 Air की डिलीवरी ग्राहकों को अगस्त महीने में शुरू होने की उम्मीद है। इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें एलईडी हेडलैंप, 7 इंच TFT स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें रीवर्स मोड, रिमोट लॉक-अनलॉक, म्यूजिक प्लेबैक समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं।

3kWh की बैटरी पैक से लैस

इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम मानी जा रही है।

3

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने इस ई-स्कूटर की ऑफिशियल बुकिंग डेट के एक दिन पहले ही बुकिंग खोलकर ग्राहकों को राहत दिया था। सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक वेबकास्ट पर 27 तारीख से बुकिंग का ऐलान किया था।