• Sat. May 18th, 2024

KIA की शानदार कार ने किया धमाल

Jul 18, 2023 ABUZAR

Kia India ने हाल ही में अपनी फेस Seltos को बाजार में पेश हो चुकी है और जल्द ही इसके लॉन्च होने की संभावना है। 14 जुलाई से इसकी बुकिंग्स शुरू हुई और महज एक दिन में (24 घंटों में )13,424 तक पहुंचने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। जोकि इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि ग्राहकों को यह मॉडल खूब पसंद आना शुरु हो गया है। आपको बता दें कि 2023 Seltos SUV फेसलिफ्ट को भारत में 4 जुलाई को पेश किया गया था। नए मॉडल के डिजाइन से लेकर इसमें कई अच्छे फीचर्स भी देखने को मिल रहा है।

मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में एक बार नई फेस Seltos भारी पड़ सकती है। कंपनी ने इस कार को बुक करने के लिए टोकन मनी 25000 रुपये रखी है। बता दें कि कंपनी Seltos को साल 20219 में पेश किया था। किया ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल के इंजन से लेकर इसके तमाम फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बुकिंग के बीच, 1,973 बुकिंग के-कोड का उपयोग करके की गईं, जो एक विशेष कार्यक्रम है जो विशेष रूप से मौजूदा Seltos ऑनर्स के लिए प्राथमिकता डिलीवरी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन हुई है।

Kia ने इस एसयूवी कार में कई फीचर्स को शामिल किया जा चुका है। नई सेल्टोस को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर से लैस किय है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ,डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी और 10.25 इंच के डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले समेत कई ऐसे फीचर्स भी दिया जा रहा है।

115PS और 116PS आउटपुट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को बरकरार रखा जा चुका है। साथ ही 2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ हाई-एंड मॉडल और जीटी लाइन के लिए 7 स्पीड वाले डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स पेश होने जा रहा है।