• Sat. May 11th, 2024

देश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

Jun 24, 2023 ABUZAR

देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में भीषण गर्मी और उमस ने परेशान हों गया है। कूलर के सामने भी लोगों का पसीना नहीं सूख रहा है। कुछ राज्यों में हीटवेव लोगों की जान ले रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राहत देने वाली जानकारी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते में इससे राहत मिलने के आसार है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगीं। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने जा रही है। पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं असम में भारी बारिश के बाद बाढ़ से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को उमस और गर्मी से राहत होने जा रही है। आज हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने दिल्ली में 25 जून से लेकर 27 जून तक झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। यूपी में दो दिन बारिश के बाद हल्की धूप निकलने की वजह से उमस से लोगों का बुरा हाल है। आईएमडी के मुताबिक आज कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी झमाझम बारिश होने की भविष्यवाणी हुई है। आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना लगाई गई है।