• Sat. Jul 27th, 2024

Asia Cup 2023: भारत ने जीता मुकाबला, पाकिस्तान को 228 रन से मिली करारी हार

Sep 11, 2023 ABUZAR

भारत ने पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीतने में कामयाब हुए हैं। टीम ने वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से हराया।

इससे पहले, यह रिकॉर्ड 140 रनों का था, जो भारत ने 2008 में मीरपुर के मैदान पर बनाया।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128/8 रन ही बना सकी। टीम के दो बैटर इंजरी के कारण खेलने नहीं उतरे।

पाकिस्तान को मिली सबसे बड़ी हार

पाकिस्तान को अपने वनडे इतिहास में दूसरी सबसे हार मिली है। टीम को इससे पहले श्रीलंका ने 2009 में कराची के मैदान पर 234 रन से हरा दिया था। पाकिस्तान वनडे में तीसरी बार ही 200 से ज्यादा रन के अंतर से हार गया। श्रीलंका और भारत के अलावा टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में नैरोबी के मैदान पर 224 रन से हराया था।

पावरप्ले-1 में पाकिस्तान ने बनाए 43 रन

357 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई थी। टीम ने 5वें ही ओवर में इमाम-उल-हक का विकेट गंवा दिया। इमाम 9 रन ही बना सके, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल के हाथों सेकेंड स्लिप में कैच कराया था। नंबर-3 पर उतरे बाबर आजम और फखर जमान को भी शुरुआती ओवरों में परेशानी हुई। हालांकि टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए।

राहुल-विराट ने की डबल सेंचरी साझेदारी

विराट कोहली ने करियर की 47वीं वनडे सेंचुरी जमाई। उन्होंने 94 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने करियर की छठी वनडे सेंचुरी जमाई है। उन्होंने 106 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 233 रन की नॉट आउट पार्टनरशिप करने मे कामयाब रहे।