• Wed. Dec 4th, 2024

एशियन गेम्स में भारत ने जीता 95 मेडल

Oct 6, 2023 ABUZAR

हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स के 13वें दिन भारतीय प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। दिन का इकलौता गोल्ड हॉकी में आया। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने जापान को गोल्ड मेडल मैच में 5-1 से हरा दिया था । भारतीय हॉकी टीम ने इस जीत के साथ पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई किया है।

भारत ने आज 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते है। कुल मेडल संख्या 95 हो गई है।

भारत अब 100 मेडल का आंकड़ा छूने को तैयार हो चुका है। आज 9 मेडल जीतने के बाद भारत की पदक संख्या 95 हो गई है। इसके साथ ही आज भारत ने 4 खेलों में अपने 7 मेडल पक्के कर लिए हैं। इस हिसाब से भारत 100 मेडल जीतने के करीब पहुंच गया है।

रेसलिंग में भारत को आज तीन ब्रॉन्ज मिले। विमेंस 62 KG वेट कैटेगरी,76 KG फ्रीस्टाइल और मेंस फ्रीस्टाइल 57KG इवेंट में पदक आए। भारत की किरण ने मंगोलिया की गैनबैट अरिउंजरगल को हराकर कांस्य जीत लिया। दूसरी ओर भारत के अमन ने मेंस फ्रीस्टाइल 57KG इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। वहीं, 21 साल की सोनम मलिक ने 62 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीन की जिया लॉन्ग को हरा दिया है।

इससे पहले, भारतीय विमेंस टीम को सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल मिला और बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय को ब्रॉन्ज मेडल मिल गया।