• Sun. May 19th, 2024

साउथर्न अमरीका में बढ़ी गर्मी, 13 लोगों की हुई मौत

Jul 2, 2023 ABUZAR

ग्लोबल वॉर्मिंग पिछले कुछ साल से बेहद ही चिंताजनक रहा है। ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते दुनियाभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल गया है। सर्दी का मौसम ज़्यादा सर्दी लेकर आता है, तो गर्मी का मौसम ज़्यादा गर्मी रहती है। हालांकि मौसम में हुए इस बदलाव ने गर्मी के मौसम पर ज़्यादा असर डाला है और दुनिया के में कई जगहों पर अब पहले से ज़्यादा गर्मी पड़ने लगी है। अमरीका (United States Of America) भी इससे अछूता नहीं है। अमरीका में इस समय कई जगहों पर गर्मी से हाल बेहाल है और खास तौर पर साउथर्न अमरीका में रहता है।

साउथर्न अमरीका के राज्यों में पिछले दो हफ्तों से गर्मी कहर बरपना शुरु कर दिया है। भीषण गर्मी का सबसे ज़्यादा असर टेक्सास (Texas) राज्य में देखने को मिलना शुरु हो गया है। गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि साउथर्न अमरीका में कई जगहों पर तापमान 119 डिग्री फॉरेनहाइट (48 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गया है। इससे लोगों का हाल बेहाल रहा है।

साउथर्न अमरीका में भीषण गर्मी का कहर इतना ज़्यादा है कि पिछले दो हफ्ते में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से सबसे ज़्यादा मौतें टेक्सास के ही वेब काउंटी (Webb County) में हुई हैं। वेब काउंटी में अब तक भीषण गर्मी की वजह से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 10 लोग वेब काउंटी के ही निवासी थे. जबकि 11वां एक पास की काउंटी का निवासी था जिसे वेब काउंटी के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। उस व्यक्ति की अस्पताल में ही मौत हो गई है।