• Sat. May 4th, 2024

Hyundai की शानदार कार हुई लाॅन्च

Sep 8, 2023 ABUZAR , ,

भारत में हुंडई की नई i20 फेसलिफ्ट लॉन्च हो गई है। इस नए मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये तक पहुंच रही है। भारत में नई i20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा Altroz से होगा। आपको बता दें कि यह मॉडल यूरोपीय वेरिएंट के समान दिखता जो इस साल की शुरुआत में किया गया था। प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में i20 ही एक मात्र ऐसी कार है जिसमें सबसे बेहतरीन क्वालिटी नज़र आती है। तो अगर आप नई फेसलिफ्ट i20 को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार की कीमत और फीचर्स को लेकर जानकारी दी जा रही है।

2023 Hyundai i20 facelift की एक्स-शो रूम 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये तक जाती है। इस कार की कीमत इसका एक प्लस पॉइंट माना जा रहा है। आइये जानते हैं इस कीमत में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।

हुंडई ने नई फेसलिफ्ट i20 में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये गये हैं। कार में आपको नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील पर चलता है। कार के कैबिन में डुअल-टोन इंटीरियर के साथ सेंटर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कार 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, टीपीएमएस और हुंडई के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट से लैस माना गया है।

बात करें इंजन की तो नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 82bhp की पावर और 115Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है।