• Sun. May 19th, 2024

कम बजट में लाॅन्च हुई शानदार कार

Citroen C3 Aircross: जिस एसयूवी का भारत में बड़ी ही बेसब्री से हर कोई इंतजार करने वाला है। अब उसे लॉन्च कर दिया गया है। जी हां Citroen ने अपनी नई C3 Aircross मिडसाइज SUV को लॉन्च हो चुका है। और इसकी कीमत एक्स-शो रूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होने वाली है। कंपनी ने फिलहाल इसके बेस वेरिनेट की कीमतों का ही खुलासा किया है जल्दी ही इसके मिड-स्पेक प्लस और टॉप-स्पेक मैक्स वेरिएंट की कीमतों की भी घोषणा की जाएगी। Citroen ने 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर कार को बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी।

नई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस मौजूदा हैचबैक मॉडल का लंबा वर्जन माना जा रहा है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं जिससे यह हैचबैक से अलग भी नज़र आ रही है। यह दिखने में बेहद प्रैक्टिकल देखा जा रहा है। सी-क्यूब (C-cube platform) पर बनी यह कंपनी की भारत के लिए दूसरी गाड़ी है।साइज़ की बात करने तो इसकी लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1796 mm, ऊंचाई 1654 mm और व्हीलबेस 2671mm तक हो चुकी है। इस एसयूवी का Boot रेंज 444 से 511 लीटर तक हो जाता है।

सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस का इंटीरियर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसका इसका ड्यूल टोन डैशबोर्ड सी3 हैचबैक की तरह ही लगता है। इसमें आपको 10.2-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिल रहा है। जोकि हैचबैक से लिया गया है। लेकिन यह उतना बेहतर नहीं कहा जा सकता है इसमें कुछ खामियां भी हैं, इस्तेमाल में उतना सहज नही ंहो गया है।

और इस पर कंपनी को काम करने की जरुरी होने वाला है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलने जा रहा है।