• Sun. May 5th, 2024

एर्दोगन ने राष्ट्रपति पद की ली शपथ

May 29, 2023 ABUZAR

तुर्की (Turkey) में पिछले कुछ समय से मची राजनीतिक उथल-पुथल अब रुकने वाली है। पिछले कुछ समय से देश में नए राष्ट्रपति की खोज जारी थी। इसके लिए चुनाव के दो राउंड हो चुके हैं। पहले राउंड के चुनाव बेनतीजा रहे, लेकिन दूसरे राउंड में इस बात का फैसला हो गया कि तुर्की का अगला राष्ट्रपति कौन बनने वाला है। चुनाव के दूसरे राउंड में जीत के साथ रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) एक बार फिर तुर्की में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के लिए हो चुके हैं।

14 मई को तुर्की में हुए पहले राउंड के चुनाव बेनतीजा रहने के बाद 28 मई को होने वाले दूसरे राउंड के रनऑफ चुनाव में एर्दोगन ने जीत हासिल की है। देर रात चुनाव के नतीजे सामने आए और एर्दोगन ने कुल 52.1% वोट पाकर जीत हासिल किया गया है। पिछले राउंड में एर्दोगन को 50% वोट भी नहीं मिले थे, पर दूसरे राउंड में एर्दोगन ने जोरदार वापसी करते हुए राष्ट्रपति पद पर काबिज हो चुके हैं । हालांकि दोनों राउंड्स में केमल किलिकडारोग्लू (Kemal Kilicdaroglu) ने एर्दोगन को कड़ी टक्कर दी, पर इसके बावजूद एर्दोगन जीत हासिल करने में कामयाब हो चुके हैं।

इस जीत के साथ एर्दोगन ने लगातार 11वीं बार तुर्की का राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया। लगातार 11वीं बार तुर्की में राष्ट्रपति पद पर एर्दोगन की ताजपोशी होने की उम्मीद है। जीत के साथ ही एर्दोगन को अलग-अलग देशों के लीडर्स से बधाई मिलनी शुरू हो गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने भी ट्विटर पर एर्दोगन को जीत की बधाई दिया है।