• Sat. Apr 27th, 2024

बेटी को मदद के लिए रची लूट की साजिश

May 6, 2023

लखनऊ:बेटी को ज्वेलरी और तीन लाख रुपये, कैश देने के लिए रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी द्वारा ही लूट की साजिश रची गई थी। पति ने जब शाम को पत्नी के होश आने पर बदमाशों को लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने सारा राज बताया गया। इसके बाद बेटी से पूछताछ हुई थी। रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया है। कहा साहब लूट की वारदात फर्जी थी। पुलिस मुकदमे को एक्सपंज करने को लेकर तैयारी कर रही है।

प्रेमनगर में टीबरी नाथ मंदिर बीडीए कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड बैंक मैनेजर राजेश्वर दयाल सिंह ने शुक्रवार को प्रेमनगर थाने में तीन बदमाशों के खिलाफ पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट का मुकदमा दर्ज करवाया था।

राजेश्वर दयाल सिंह की बेटी उर्मिला नोएडा में रहती है। उनका अपने पति से विवाद जारी है। बेटा उर्मिला के पास और बेटी पति के पास है। उर्मिला ने अपनी मां माया देवी से कहा कि उन्हें पैसों की काफी जरुरत है। माया देवी अपने पति से पैसे मांगने के लिए डर रही थी। जिस पर उन्होंने लूट की साजिश को अंजाम दिया था। बेटी को बरेली बुलाया और उसे अपनी सोने की चेन, अंगूठी, कंगन समेत ज्वेलरी व तीन लाख रुपये दिया था। माया देवी ने बेटी से ही खुद को चुन्नी से बंधवा दिया और बेहोशी का ड्रामा कर रही थी।