• Fri. May 17th, 2024

चीन पर घूम रहे हैं संकट के बादल, 130 देशों को मिल सकता है न्योता

Oct 16, 2023 ABUZAR

वॉशिंगटन: चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को 10 वर्ष तक पूरा हो गयाया है। पहली बार जब 2017 में इससे जुड़ा सम्मेलन आयोजित कर दिया गया था। तो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसे सदी की परियोजना को लेकर जानकारी दी गई थी। बुनियादी ढांचे में निवेश के जरिए वह चीन की सॉफ्ट पावर दिखाने का प्रयास कर रहे थे। अब इस हफ्ते चीन तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम का आयोजन करेंगे, जिसमें 130 देशों के प्रतिनिधि पहुंचने के लिए तैयार हो चुका है।

हालांकि अब बीआरआई पर अब संकट बढ़ना शुरु हो चुका है। शंघाई थिंक टैंक ग्रीन फाइनेंस एंड डेवलपमेंट के अनुमान के मुताबिक इस परियोजना पर पहले दशक में 1 ड्रिलियन डॉलर खर्च कर दिया गया है। लेकिन हाल के वर्षों में इसकी रफ्तार कम हो गई है। कई देशों में बीआरआई से जुड़े प्रोजेक्ट आधे-अधूरे पड़े हैं।

चीन की अर्थव्यवस्था 2018 से धीमी होने की वजह से बीआरआई देशों में काम धीमा हो रहा है। चीन पर लगातार आरोप लगता रहा है कि उसने गैरजिम्मेदाराना तरीके से ऋण दिया जो देशों को डिफॉल्ट की तरफ से लाया गया। अमेरिका के साथ खराब संबंधों ने शी जिनपिंग की परियोजना में भी फूट डालना शुरु कर दिया है।