• Mon. May 20th, 2024

BMW X5 facelift को भारत में किया लाॅन्च

Jul 15, 2023 ABUZAR

BMW X5 Facelift: लग्जरी कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार यानी 14 जुलाई को भारतीय बाजार में X5 LCI फेसलिफ्ट को लांच हो चुकी है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने X5 LCI फेसलिफ्ट को ग्लोबल लेवल इसी साल फरवरी में लांच किया था। कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 94.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा चुकी है।

डिजाइन

बता दें कि इस कार की डिजाइन में बहुत कम बदलाव किया गया है। इसमें एक इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल, ब्लू एक्सेंट के साथ मैट्रिक्स एडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स के साथ-साथ दोबारा डिजाइन किए गए रियर बंपर और टेल लाइट्स शामिल हैं। इसमें 21 इंच की अलॉय व्हील भी मिल रहा है।

इंटीरियर

इस एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो, नए आई-ड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सिस्टम,दो फ्लोटिंग डिस्प्ले हैं जिनमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल कर दिया गया है।

इंजन

कंपनी ने BMW X5 Facelift को दो वेरिएंट डीजल और पेट्रोल के साथ लांच किया है। इसे मौजूदा 3-लीटर डीजल (265ps) और 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (340ps) के साथ ही पेश किया गया है। दोनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ जोड़ा जा चुका है।

कीमत

इस एसयूवी की प्राइस पेट्रोल एक्सलाइन – 93,90,000 रुपये और एम स्पोर्ट के लिए एक्स शो रूम 1,04,90,000 रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट के लिए एक्सलाइन – 95,90,000 रुपये और एम स्पोर्ट के लिए 1,06,90,000 रुपये रखा गया है।