• Sat. May 18th, 2024

एपल की शानदार पेंसिल हुई लाॅन्च

Oct 18, 2023 ABUZAR ,

एपल ने अपनी सबसे सस्ती पेंसिल भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹7,900 है। इसके अलावा यह टाइप-C कनेक्टिविटी के साथ आने वाली पहली एपल पेंसिल भी है। यानी इस पेंसिल को अब टाइप C- पोर्ट के जरिए कनेक्ट और चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि यह पेंसिल पहले से बेहतर कंपिटेबल और यूज करने में आसान होने वाली है। यह पेंसिल जेन-1 और जेन-2 के मुकाबले फास्ट और टिल्ट सेंसिटिव है। यानी नॉर्मल पेन या पेंसिल की तरह झुकाने के बाद भी स्क्रीन पर बेहतर काम करेगा। बायर्स इसे नवंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक आसानी से किया जा सकता है।

एपल पेंसिल जेन-1 और जेन-2 के मुकाबले लेंथ और थिकनेस कम
इससे पहले लॉन्च कंपनी की दो पेंसिलों के मुकाबले इसकी लेंथ और थिकनेस कम है। एपल के पहले पेंसिल की लंबाई 6.92 इंच और दूसरे की लंबाई 6.53 इंच थी। वहीं दोनों की डायमीटर 0.35 इंच थी। न्यूली लॉन्च एपल पेंसिल टाइप C एपल आइपैड के सभी मॉडल और जेनरेशन पर काम करने जा रही है।