• Sat. May 4th, 2024

अमेरिका समझता है हमारी चिंता

Nov 11, 2023 ABUZAR

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन गुरुवार देर रात भारत दौरे पर पहुंच iगया था। ब्लिंकन ने यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। दोनों देशों के मंत्रियों के बीच 2+2 बैठक हुई। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने कहा- अमेरिका से कनाडा मुद्दे पर भी बातचीत हुई। हम पहले ही इस मामले में अपना रुख साफ कर दिया गया है।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा- हम सुरक्षा मामले को लेकर चिंतित हैं और अमेरिका हमारी चिंताओं को समझता जा रहा है। वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हमने चीन की वजह से मौजूद खतरों और सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर बातचीत की, लेकिन हमारी बैठक सिर्फ इसी मुद्दे पर केंद्रित नहीं हो रही थी।

बैठक से पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा- भारत एक वैश्विक शक्ति के तौर पर उभरने वाला देश है। अमेरिका शांत और समृद्ध इंडो-पैसेफिक के लिए भारत का सपोर्ट करता है। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- ब्लिंकन के दौरे से भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।