• Thu. May 2nd, 2024

दिल्ली को मिली पूरी 700 टन ऑक्सीजन, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जताया पीएम का आभार

देश की राजधानी दिल्ली में corona का प्रभाव सबसे ज्यादा नजर आ रहा है । इस बीच केंद्र और राज्य की ऑक्सीजन पॉलिटिक्स भी खूब चर्चाओं में है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल टीवी चैनलों पर लगातार ये कहते हुए नजर आए की केंद्र सरकार उनकी मदद करे। साथ ही उन्होंने कई बार ये भी आरोप लगाए की केंद्र उन्हे कोटे के हिसाब से ऑक्सीजन तो दे रहा है पर वो कम है । हालांकि अब उन्होंने केंद्र का आभार जाहिर किया है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखते हुए उनका धन्यवाद किया है। यह धन्यवाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन की 730 मीट्रिक टन आपूर्ति के लिए किया है। पहली बार केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को उसके कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत से हर रोज कई मरीजों की जान जा रही है । ऐसे में केजरीवाल सरकार लगातार केंद्र से ऑक्सीजन की मांग कर रही थी ।

मेघना सचदेवा