• Sat. Apr 27th, 2024

ओमिक्रॉन, मरीजों की क्या है हालत अलर्ट करने वाली डॉक्टर ने सब बताया।

ओमिक्रॉन को लेकर सबसे पहले अलर्ट करने वालीं दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी सामने आई हैं और उन्होंने ओमिक्रॉन से ग्रसित मरीजों की हालत को बयां किया है। ओमिक्रॉन को लेकर सबसे पहले अगाह करने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने रविवार को कहा कि उसके दर्जनों मरीजों को नए वेरिएंट के संदेह में केवल हल्के लक्षण दिखाई दिए थे।जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, मगर उन सभी में कुछ अपरिचित यानी अलग तरह के लक्षण दिखे थे। उन्होंने कहा कि युवा मरीजों के लिए यह असामान्य था। उन्हें हल्की मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी भी थी। केवल कुछ का तापमान थोड़ा अधिक था। ये बहुत ही हल्के लक्षण थे, जो कि उन वेरिएंटेस से काफी अलग थे, जिनके संक्रमण से शरीर में अधिक गंभीर लक्षण नजर आते हैं।पहले 18 नवबंर को स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी और इसके बारे में बताया था कि इन रोगियों में जो लक्षण मिल रहे हैं, वह डेल्टा से मेल नहीं खाते।दक्षिण अफ्रीकी देशों पर दुनियाभर में ट्रैवल बैन लगा दिए गए। ओमिक्रॉन को रोकने के लिए यूरोप से लेकर तमाम देश उपाय में जुट गए। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने इसे ‘चिंताजनक’ वेरिएंट करार दिया था।

सतीश कुमार