• Sat. Apr 27th, 2024

अनलॉक की तैयारी में लगा उत्तर प्रदेश, कोरोना से ठीक होने की दर पहुंची 96 प्रतिशत के ऊपर

कोरोना वायरस के दूसरे लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। पूरे देश में कोरोना के मामले में काफी कमी देखने को मिली है। भारत में पिछले चौबीस घंटे में 1.78 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए है। आपको बतादें कि भारत में 45 दिनों के बाद इतने कम मामलें सामने आए है। इसके अलावा भारत में कोरोना से पिछले चौबीस घंटे में 3000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना के मिले मामलों से कई ज्यादा संख्या में लोग कोरोना से ठीक हुए है। दरअसल भारत में चौबीस घंटे में 2.50 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। कोरोना से जुड़ी यह सारी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई है।
आपको बतादें की कोरोना के दूसरे लहर के कहर को यूपी में थम गया है। यूपी में पिछले चौबीस घंटें में कोरोना के महज 2200 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा यूपी में कोरोना की रिकवरी दर 96 प्रतिशत से ऊपर चली गई है। यूपी में कोरोना की रिकवरी रेट को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
दरअसल इसके संकेत खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा लॉकडाउन में ढ़ील को लेकर हुई। फिलहाल यूपी में कोरोना को देखते हुए 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। पर जानकारी के अनुसार 1 जून से यूपी में लोगों को ढील दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार एक जून से उद्योग, दुकान तथा बाजारों को राहत दी मिल सकती है।
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन को यूपी में कई चरणों में खोला जाएगा। यूपी सरकार हर चरण के अनलॉक के बाद राज्य में कोरोना के आंकड़े पर रिव्यू भी करेगी। यूपी सरकार किसी भी हाल में यह नही चाहती है की कोरोना फिर से यूपी को झंकझोर कर रख दे। आपकों जानकारी के लिए बता दें यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लाखों लोग संक्रमित हो गए थे। इसके अलावा इस बीमारी के कारण हजारों की संख्या में लोगों की जाने चली गई।
सौरव कुमार