• Sat. Oct 12th, 2024

साउथ के ऐक्टर सिद्धार्थ का मोबाईल नंबर हुआ लीक, मिली जान से मारने की धमकी

Apr 29, 2021 Reporters24x7 ,

साउथ के ऐक्टर और बॉलिवुड मे रंग दे बसंती की मूवी से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ का मोबाईल नंबर हुआ लीक। माना जा रहा हैं की बीजेपी की आईटी सेल ने उनका नंबर लीक किया हैं। इसके पीछे एक कारण यह भी हैं कि सिद्धार्थ ने कुछ दिन पहले ट्वीटर मे केन्द्र शासित सरकार के बारे में ट्वीट किया था कि देश मे अभी जो भी हाल है ये उन्ही की गलत नीतियों का परिणाम हैं। यही बात बीजेपी के चाहने वालो को खल्क गई। फिर क्या था आईटी सेल ने उनका नंबर हैक करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और साथ ही उन्हें अनजाने नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली। सिद्धार्थ ने भी बिना देरी किए कंप्लेंट कर दी। और उन्होने कहा ऐसे धमकाने से मे चुप नही रहुंगा जो सही हैं वही बोल रहा हूं।

-सतीश कुमार।