• Sat. Apr 27th, 2024

अमेरिका के एनएसए से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर अहम मुद्दों पर की चर्चा

3 दिन के अमेरिकी दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद गए हैं। जहा उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत साझेदारी की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को मुलाकात की।कोविड से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिखाई गई एकजुटता की सराहना की और हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।जलवायु संबंधी मामले का नेतृत्व करने और स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत का समर्थन करने के लिए हमारी मदद करेगी। अमेरिकी सरकार और अमेरिकी जनता ने भारत को कोविड-19 संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए अभी तक 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद की है।व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्न ने बताया कि बैठक के दौरान सुलीवन और जयशंकर ने हाल हफ्तों में किए गए सहयोग का स्वागत किया।अमेरिकी कम्पनियों और अमेरिकी नागरिकों ने भारत के लोगों को कोविड-19 संबंधी राहत पहुंचाने के लिए 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद की।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)