• Sun. Apr 28th, 2024

उत्तरप्रदेश: झांसी अस्पताल में लगेंगी 25 करोड़ की मशीनें, मिलेंगे 38 डॉक्टर

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के रविवार को जनपद दौरा करने के बाद अब जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को तेजी से मजबूत करने पर काम शुरू हो गया है। योगी के आदेश पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 500 बेड अस्पताल का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मंगलवार को इसे शासन को भेज दिया जाएगा। प्रस्ताव में 25 करोड़ की मशीनों से लेकर 38 डॉक्टरों की नियुक्ति की बात शामिल है।
कोविड की दूसरी लहर में वेंटिलेटर पर पहुंच गई झांसी की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद का दौरा किया था। यहां पर उन्होंने झांसी मंडल के जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल 500 बेड अस्पताल, पीआईसीयू का प्रस्ताव बनाकर भेजने के आदेश दिए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अस्पताल का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अस्पताल के निर्माण और संसाधनों के लिए 73 करोड़ रुपये की दरकार है। प्रस्ताव को मंगलवार को शासन को भेज दिया जाएगा। प्रस्ताव में वेंटिलेटर, एचएफएनसी समेत 25 करोड़ रुपये के उपकरण भी शामिल हैं। इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगेगा। ताकि, कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या न हो सके। यहां पर नेशनल मेडिकल काउंसिल के मानक के अनुसार डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। 40 बेड की यूनिट में एक एसोसिएट और दो असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। ऐसे में अस्पताल में लगभग 38 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। वहीं, नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार नर्सेस की तैनाती की मांग की गई है।
सौरव कुमार