• Fri. Sep 13th, 2024

IPL: जडेजा नाम के तूफान ने आरसीबी के विजय रथ को रोका

Apr 25, 2021 Reporters24x7 ,

वीवो आईपीएल के 18 मैच में सीएसके को मिली 69 रन कि विशालकाय जीत। जीत के मुख्य सूत्रदार थे रविंद्र जडेजा। मैच के शुरूआत मे चेन्नई के कप्तान धौनी ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। शुरूआत सीएसके की अच्छी गई पर अंतराल मे विकटे गिरने के कारण रंगती कम होने लगी। तभी हर्षल पटेल का सामना हुआ रविंद्र जडेजा से जो पहले तीन विकेट ले चुके थे। पारी के आखरी ओवर मे जडेजा ने 37 रन ठोक दिए जिससे सीएसके का स्कोर 191/4 हो गया। आरसीबी का लक्ष्य 192रेनो का था। आरसीबी की शुरूआत भी पुख्ता हुई थी। वहा पर भी रविंद्र जडेजा ने अपना कमाल नही छोड़ा अपनी 4 ओवर मे 3 बहुमूल्य विकेट और 1 रन आउट भी किया। इसके बदोलत सीएसके को 69 की जीत मिली। और इस जीत से सीएसके ने पॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान कायम कर लिया है।

-सतीश कुमार।