• Sat. Oct 12th, 2024

कोलकाता के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका दे सकती है राजस्थान, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Apr 24, 2021 Reporters24x7 , ,

आईपीएल 2021 का 18 वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता की टीम लगातार अपने तीन मुकाबले हार चुकी है, जबकि राजस्थान को लगातार दो मैचों में हार मिली है। केकेआर प्वॉइंट टेबल में सातवे नंबर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो आज का मुकाबला जीतकर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करें।राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आज के मुकाबले में राजस्थान कुछ बदलाव कर सकती है। पंजाब मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल जोस बोटलर के साथ नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

-सतीश कुमार, चेन्नई।