बुलंदशहर: जनपद में कोरो ना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है जिसको देखते हुए व्यापारियों के प्रस्ताव पर एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. जनपद में 26 से 2 मई तक कोरो ना क्रफ़्यू लागू रहेगा ज़रूरी सेवाओं चलती रहेंगी इसके अलावा सब कुछ बाधित रहेगा. सरकार दफ्तर चलते रहेंगे. लोगों के आनें जाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा. व्यापार मंडल के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधाकिरियो की संयुक्त बैठक की गई जिसमें कोरो ना के बढ़ते संक्रमण पर चिंतन होने बाद व्यापार मंडल ने एक हफ्ते तक कर्फ्यू लगाने का सुझाव रखा जिसको मान लिया गया है और जिला प्रशासन की इसकी अनुमति से दी है.
-अंजर हाशमी