देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोगों की सहायता करने की अपील की है। रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश का सिस्टम फेल हो चुका है, इसलिए इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकोंय की जरूरत है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देशवासियों का दुख दूर करना चाहिए।राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।
-सतीश कुमार