• Fri. Apr 26th, 2024

उत्तरप्रदेश: साप्ताहिक लॉकडाउन में बढ़े सब्जियों के दाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है जिसको काबू करने के लिए सरकार ने नाईट कर्फ्यू, शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. लखनऊ में सब्जियो के दाम बढ़ते जा रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि किसानों से सब्ज़ी सस्ते दाम में खरीदकर बाज़ार में महंगा करके बेचा जा रहा है. सब्जियों में सबसे ज़्यादा मंडी वाले ले रहे हैं. इसमें लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश की सारी मंडिया मौजूद हैं.सभी थोक मंडियों में दो स्तर से व्यापार चल रहा है जिससे आम लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. दोनों लयर में ही सब्ज़ी की कीमतों में बदलाव किया जा रहा है.

पहले स्तर में व्यापारी शामिल हैं जो रोज़ सब्जियों को बाहर से मंगाकर बेचते हैं. ये सब्जियां क्विंटल में परिचित व्यापारियों को ठीक ठाक मुनाफे पर बेच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दूसरे स्तर के व्यापारी आढ़ती से ही सड़कों और ठेलो पर सब्ज़ी को बेचने वाले फूटकर दुकानदार सब्ज़ियां लेते हैं.

अंज़्रर हाशमी