• Fri. Apr 19th, 2024

राजस्थान: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कोरोना प्रबंध व्यवस्था के बारे में ली जानकारी

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना की स्थिति के सबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की और प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों और बचाव के लिए की जा रही प्रबंध व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री से वार्ता पश्चात उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केन्द्रीय केबिनेट सेक्रेटरी, गृह सचिव आदि से भी प्रदेश के हालात पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार स्तर पर यह आश्वासन दिया गया है कि राजस्थान में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी।

मिश्र ने गुरूवार को ही कोरोना से बचाव के लिए भावपूर्ण अपील भी की थी और लोगों को कोरोना प्रोटोकोल की पालना करते हुए सावधानी और सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया था। उन्होंने लोगों को जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने, पाबंदियों की पालना करने, दूरी बनाए रखने, मास्क आवश्यक रूप से पहनने तथा स्वच्छता नियमों की पालना करने का फिर से अनुरोध किया है।

-निरंजन चौधरी, जयपुर।