• Fri. Apr 26th, 2024

कर्नाटक: एक ही पुलिस चौकी मे मिले 10 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव!

मंगलूरु:कर्नाटक के उडुपी जिले मे स्थित पडुबिदरी पुलिस चौकी मे निरीक्षक समेत 10 पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 10 अधिकारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाना परिसद को 24 घंटों के लिए सील कर दिया गया, एक खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की एक पुलिस कर्मी को बुखार का लक्षण पाने के बाद कोविड्-19 की जाँच कराई थी, जाँच मे वह पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद वहाँ के बाकी पुलिस कर्मियों को भी जाँच कराया गया जिनमे से 10 पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए उसके बाद उन्हे क्वारंटाइन कर दिया गया,

इस बीच अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से कर्नाटक मे प्रवेश करने कविड-19 की नेगेटिव की जांच की रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है, नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही राज्य मे प्रवेश करने का इज़्ज़ाज़त मिलेगी।

कोरोना संक्रमण को लेकर कर कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा कर जून के 7 तारीख तक बढ़ा दिया है,

एफ.वजीर आलम