• Wed. Dec 4th, 2024

दिनभर कोरोना पर चोट, शाम को मांगेंगे वोट, दिल्ली से ही मिशन बंगाल साधेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई ऐसे राज्य हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की जान जोखिम में आ गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कई बैठकें करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी इन बैठकों की वजह से अपना बंगाल का कल का दौरा भी रद्द करने का ऐलान कर चुके हैं। बंगाल में शुक्रवार को पीएम मोदी को चुनावी रैलियों को संबोधित करना था। हालांकि, पीएम मोदी दिल्ली से ही वर्चुअल तरीके से बंगाल की अपनी रैलियों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी करेंगे कई अहम बैठकें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सबसे पहले कोरोना वायरस के हालात पर इंटरनल मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग सुबह 9 बजे शुरू होगी। इसके बाद वे उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे, जहां पर कोरोना के काफी अधिक संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की यह बैठक 10 बजे होगी। इसके बाद मोदी दोपहर 12:30 बजे देश के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं से बात वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसमें ऑक्सीजन की हो रही कमी को लेकर चर्चा की जाएगी।

-सतीश कुमार, चेन्नई।