प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में बेड बढ़ाने की कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. उनका कहना है कि ऑक्सीजन और रेंडेसिवर को प्रभावी तरह से जारी रखा जाए. कोविड प्रबंधन की तरफ से कार्यवाही को बेहतर करने का निर्देश दिया है ताकि मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.मुख्यमंत्री ने बुधवार के दिन लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी के स्वास्थ संबंधी सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि प्रभावी मंत्री के मार्गदर्शन में अधिकारी हर तरह से कोरो ना को काबू करने के लिए हर तरह की कोशिश करें. प्रत्येक अस्पताल में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए जिससे मरीजों को मदद मिल सके. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन को अवैध रूप से बेचने और दिए जाने पर रोक लगाने के लिए छापामरी करके कठिन कार्यवाई करने का निर्देश दिया है.
अंज़र हाशमी