• Fri. Apr 26th, 2024

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी की राजनीति में होगी एंट्री, उनके ट्वीट से मिला हिंट

हाल के दिनों में लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी रोहिणी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी सक्रियता काफी बढ़ा दी है। ऐसे तो उनका यह अकाउंट वैसे तो नवंबर 2017 से है लेकिन इस पर राजनीतिक सक्रियता पिछले कुछ महीनों से अधिक है।पहले पिता लालू प्रसाद की रिहाई के लिए ट्विटर पर रोजा रखने का ऐलान फिर एक के बाद एक बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर ताबड़तोड़ हमले। स्पष्ट है कि रोहिणी के इस ट्वटिर हैंडल से ज्‍यादातर टिप्‍पणियां पूरी तरह राजनीतिक होती हैं।रोहिणी के राजनीति में आने की चर्चा इसलिए भी तेज है। क्योंकि सबसे पहले उनका नाम खुलकर तब सामने आया था जब वर्ष 2016 में तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम थे. उसी दौर में तेजस्वी का नाम बेनामी संपत्ति मामले में सामने आया था. उस वक्त यह खबर भी सामने आई थी कि लालू परिवार तेजस्वी को हटाने पर विचार कर रहा है और उनकी जगह रोहिणी आचार्य को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसकी वजह यह भी थी कि तब मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का भी नाम इसी मामले में आया था।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)