• Fri. May 3rd, 2024

राहत: भारत में एक दिन में 3 लाख लोग से उपर हुए कोरोना से ठीक, रिकवरी रेट मे हुआ इजाफा

भारत मे कोरोना के मामले कम होते जा रहें हैं। रिकवरी रेट की स्पीड भी बढ़ चुकी है पर मौत का आंकड़ा थोड़ा फिक्र देने वाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के 2 लाख 54 हजार 395 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें एक बार फिर से 4 हजार पार ही हैं। देशभर में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से 4143 लोगों ने दम तोड़ दिया है। शनिवार को एक दिन में करीब 2 लाख 54 हजार नए केस सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 26285069 पार कर गई है। हालांकि, इनमें एक्टिव केसों की संख्या 2920021 है। वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से करीब 295508 लोगों की जान चली गई है। जितने नए मरीज मिले हैं उससे कहीं अधिक लोग ठीक हुए हैं। देश में एक दिन में जहां 2 लाख 54 हजार नए मरीज मिले हैं, वहीं इसी दौरान 352944 लोगों ने कोरोना को हराया है। शुक्रवार की तुलना में आज कोरोना वायरस के नए केस करीब पांच हजार अधिक मिले हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर के अनुसार 20 मई तक देश में 32,44,17,870 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की गई।सर्वाधिक मामले तमिलनाडु में सामने आए जो चिंता जनक बात भी हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)