अयोध्या: राम नवमी अयोध्या में एक बार फिर से रामनवमी भव्यता पर कोरोना के कारण ग्रहण लग गया . पिछले साल 5 अगस्त को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर भव्य पूजन था उसके बाद से लोगों को लग रहा था कि धूमधाम से राम नवमी अयोध्या में मनाई जाएगी पर कोरोना क संक्रमण बढ़ने के कारण स्थिति में बदलाव आ गया. अयोध्या के स्थापित मंदिर में बुधवार के दिन राम लला को सोने का मुकुट पहनाकर सजाया गया. राम लला के अलावा उनके भाइयों को सोने के मुकुट पहनाया गए.
अयोध्या में पूरे धूम धाम से राम नवमी में अयोध्या में भव्य राम जन्मोत्सव क आयोजन किया जाता था जिसमे लगभग 20 श्रद्धालु हिस्सा लेते थे लेकिन कोरो ना की वजह से सन्नाटा हो गया है. मंदिरों
के दरवाज़े बंद हैं. स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओ की भीड़ होने नहीं दिंजा रहीं है. रास्तों पर पुलिस के द्वारा चैकिंग लगाई गई है.
अंज़र हाशमी