• Fri. Apr 26th, 2024

फेसबुक ने भारत में जारी किया कोविड 19 अनाउंसमेंट टूल

इस महामारी में बहुत लोग मदद के लिए सामने आ रहे है फिर उसमें शामित कोई नेता हो या फिर अभिनेता या फिर कोई आम आदमी ही क्यों न हो सबने इस महामारी में हर किसी की मदद करनी है ऐसी ठान ली है। तो वही दूसरी और फेसबुक ने लोगों की मदद करने के काम को आसान कर दिया है। अब कैसे करेगा मदद फेसबुक ने कोविड 19 अनाउंसमेंट टूल का फीचर जारी किया है।जिसमें यदी आप कोविड से रिलेटिड कोई जानकारी को अपने जानने वालों के साथ सांझा करते है। उस पोस्ट को बेहतर रीच देने में मदद करेगा आपकी फेसबुक ताकी आपकी वह पोस्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच सके और इस संकट कि घड़ी में किसी भी अंजान की आप मदद कर सके साथ ही सरकार द्वारा अन्य जानकारी आप इस दिए जा रहे फीचर के जरिए पा सकेंगे जैसे वैक्सीनेशन इलाज और कोविड से जुड़े आंकड़े सब आप तक पहुंचाएगी साथ ही कोवीड 19 टूल को बेड, हेल्पलाईन, हॉस्पिटल उपलब्ध है या नही इस से जुड़े सभी पोस्ट को रीच दिलाएगी नाईट कर्फयू से लेकर ICU तक की जानकारी इस से आप सभी तक आसानी से पहुंच पाएगी इस से पहले ये फिचर को अमेरिका में लॉन्च किया गया था अब भारत दूसरा मुल्क़ है जिसके साथ ये फिचर को फेसबुक जारी कर रहा है।इस फिचर से पब्लिक हेल्थल अथॉरिटी को इस फिचर के जरिए मदद मिलेगी ऐसी उम्मीद फेसबुक जता रहा है ।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।