• Thu. May 2nd, 2024

भारत से निर्यात हुए ₹10,000 करोड़ के आईफ़ोन

नई दिल्ली: आईफोन के निर्यात में मई महीने में भारत गणराज्य ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अनुसार, पिछले माह भारत से 12,000 करोड़ रुपए की कुल स्मार्टफोन निर्यात हुए हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत आईफोन हैं।

भारत से आईफोन के निर्यात में मई माह में शानदार वृद्धि हुई है। आईसीईए की रिपोर्ट कहती है कि पिछले माह भारत से 10,000 करोड़ रुपए के आईफोन बाहर गए हैं। वित्त वर्ष 2023 में भारत ने 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर 40,951 करोड़ रुपए के आईफोन निर्यात करके पहला ऐसा ब्रांड बना है, जिसने यह कारनामा पूरा किया है।

आईफोन के निर्यात में भारत ने वित्त वर्ष 2024 की शुरुआत में ही धमाका कर दिया है। आईसीईए के अनुसार, भारत से पहले दो महीनों में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक के आईफोन बाहर गए हैं। इसका मतलब है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल 2.4 गुना ज्यादा आईफोन निर्यात हुए हैं। पिछले वर्ष वित्त वर्ष 2023 के पहले दो महीनों में भारत से 9,066 करोड़ रुपए के केवल आईफोन ही निर्यात हुए थे।

भारत से स्मार्टफोन के निर्यात में मई महीने में एप्पल ने बाजी मार ली है। आईसीईए की रिपोर्ट बताती है कि पिछले माह भारत से हुए सभी स्मार्टफोन निर्यात का 80 प्रतिशत हिस्सा एप्पल का है, जबकि सैमसंग और अन्य ब्रांड्स का केवल 20 प्रतिशत हिस्सा है। यह आंकड़े एप्पल के चीन से मुक्त होने और अपनी सप्लाई चेन में विविधता पैदा करने के प्लान को प्रतिबिंबित करते हैं। कुछ सूत्रों के अनुसार, कैलिफोर्निया का एप्पल अब भारत में अपने प्रसिद्ध एयरपॉड्स का उत्पादन करना चाहता है।

भारत सरकार की पीएलआई स्कीम के फायदे उठाते हुए, एप्पल अपने आईफोन का उत्पादन भारत में बढ़ा सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट कहती है कि वित्त वर्ष 2025 तक एप्पल का 18 प्रतिशत आईफोन का उत्पादन भारत में हो सकता है। पिछले वर्ष वित्त वर्ष 2023 में यह सिर्फ 7 प्रतिशत था।

पीएलआई स्कीम के चलते, एपल ने भारत से आईफोन के निर्यात में कमाल कर दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में भारत से 40,000 करोड़ रुपए के आईफोन बाहर जा सकते हैं। पिछले वर्ष वित्त वर्ष 2022 में यह केवल 11,000 करोड़ रुपए थे। इसमें और भी वृद्धि होने का अंदाजा है, क्योंकि 2022 के पहले 2 महीनों में ही आईफोन का मासिक एक्सपोर्ट 1 बिलियन डॉलर की दर पर पहुंचा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। 21 से 24 जून तक वहां रहेंगे। साथ ही वहां के लोगों को भारत में एप्पल की कामयाबी को बताएंगे । प्रधानमंत्री मोदी और भी कंपनियों को आमंत्रित करेंगे कि वह भारत में आकर काम करे।

प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका का दौरा भारत के लिए महत्वपूर्ण है। वे और उनके साथी सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और अन्य नए प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों से मिलेंगे। वे उन्हें प्रोत्साहित करेंगे कि वे भी अपना उत्पादन भारत में करें।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश