• Sun. Sep 15th, 2024

उत्तरप्रदेश: कोरोना संक्रमण में चुनाव का दूसरा चरण होगा शुरू, 20 जिलों में 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Apr 18, 2021

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले संक्रमण के भीषण रूप में आ गया है प्रदेश में होने वाला दूसरे चरण का प्रचार शनिवार को होने वाले सोमवार को मतदान शुरू होगा. दूसरे चरण में 20 जिलों में 3.2 करोड़ मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे.

प्रदेश में आने वाले चुनाव में चार पद के लिए 2,33,616 हुए थे इसमें से जिला पंचायत सदस्य के कुल 787 पदों पर 8024 नामांकन किएं गए . ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 187781 पदों पर मात्र 69314 लोगों ने नामांकन किया.

-अंजर हाशमी